पति ने पत्नी की तस्वीरें एडिट कर किया वायरल, साइबर अपराध का मामला दर्ज
बरेली। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने निजी तस्वीरों और वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पति ने न केवल महिला को बदनाम करने की साजिश रची, बल्कि उसके परिवार को भी निशाना बनाया। इस मामले में पीड़िता ने एसएसपी अनुराग आर्य को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
घरेलू विवाद से साइबर अपराध तक
मामला थाना सीबीगंज क्षेत्र का है, जहां पीड़िता का अपने पति से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी तनातनी के बीच आरोपी पति ने महिला की पुरानी तस्वीरों और वीडियो को एडिट कर आपत्तिजनक तरीके से सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इतना ही नहीं, उसने महिला के भाई की तस्वीरों को भी एडिट कर उसे महिला का पति दिखाने की कोशिश की, जिससे महिला की सामाजिक छवि को ठेस पहुंचे।
धमकी और मानसिक प्रताड़ना
पीड़िता ने जब अपने पति से इस हरकत पर सवाल किया, तो आरोपी ने अश्लील भाषा में गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। महिला के मुताबिक, उसका पति खुलेआम कह रहा था कि वह उसे इतना बदनाम कर देगा कि वह समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी।
साइबर अपराध की गंभीरता और पुलिस की जांच
महिला ने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी की छवि खराब करने के लिए फेक आईडी बनाना और एडिटेड कंटेंट फैलाना साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर उसने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य कानूनी धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स और डिजिटल गतिविधियों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल साक्ष्य जुटाकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें