बिना दुल्हन के लौट गई बारात – नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन की सहेली को पहनाई वरमाला, फिर हुआ बवाल!
बरेली। शादी का मंडप सजा था, पकवान तैयार थे, बारात का भव्य स्वागत किया जा चुका था। दुल्हन अपने नए जीवन की शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि शादी से पहले ही रिश्ता टूट गया।
बरेली के थाना क्षेत्र क्योंलड़िया में शादी समारोह के दौरान दूल्हा अपने भाई और दोस्तों के साथ शराब के नशे में झूमता हुआ पहुंचा। नशे में बहकते हुए उसने अपनी ही दुल्हन को नजरअंदाज कर उसकी सहेली को वरमाला पहना दी। इस नजारे को देखकर वहां मौजूद मेहमान सन्न रह गए।
फिर दुल्हन ने लिया सख्त फैसला
दुल्हन और उसके परिवार ने जैसे ही यह देखा, उन्होंने तुरंत विरोध किया। लेकिन हद तो तब हो गई जब दूल्हा नशे की हालत में अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा। यह सुनकर दुल्हन भड़क उठी और शादी से साफ इनकार कर दिया।
मंडप में मचा हंगामा, बिना दुल्हन लौटी बारात
दुल्हन के इस फैसले के बाद शादी समारोह का माहौल पूरी तरह बदल गया। बारातियों को उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा। वहां मौजूद रिश्तेदारों और गांववालों में इस घटना की चर्चा आग की तरह फैल गई। आखिरकार, दुल्हन के परिवार ने बारात को बैरंग लौटा दिया।
माता-पिता ने दिया बेटी का साथ
राधा (दुल्हन) के इस फैसले में उसके माता-पिता भी पूरी मजबूती से खड़े रहे। उन्होंने साफ कहा, "हमारी बेटी ने जो किया, वह बिल्कुल सही किया। हम उसे जबरन ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं भेज सकते, जो अपनी मर्यादा भी नहीं समझता।"
राधा बनी समाज के लिए मिसाल
इस पूरे घटनाक्रम ने समाज को एक मजबूत संदेश दिया कि इज्जत और आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ नहीं होता। राधा का यह फैसला उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणा बना जो अनुचित दबाव में आकर गलत फैसले ले लेती हैं।बरेली की राधा ने यह साबित कर दिया कि एक खुशहालजीवन के लिए हां कहना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है ‘ना’ कहने की हिम्मत रखना भी।
एक टिप्पणी भेजें