पिता की जमीन के लिए खूनी साजिश: बेटे ने 30 हजार में दी सुपारी, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
बरेली। जमीन-जायदाद के लालच ने एक बेटे को हैवान बना दिया! अपने ही पिता को मौत के घाट उतारने की साजिश रचते हुए उसने तहेरे भाइयों को 30,000 रुपये की सुपारी दे डाली। लेकिन किस्मत ने ऐसा खेल रचा कि कत्ल की रात एक छोटी सी गलती ने पूरी प्लानिंग का पर्दाफाश कर दिया।
आधी रात हमला, पर गवाह ने कर दिया खेल खराब
सीबीगंज के 58 वर्षीय लीलाधर 17-18 फरवरी की रात घर के बाहर बैठक में सो रहे थे। तभी रात 12:30 बजे दो नकाबपोश हमलावर आए और उन पर गोली दागने की कोशिश की, लेकिन ऐन मौके पर कारतूस नीचे गिर पड़ा! जब गोली चलाने में नाकाम रहे, तो उन्होंने चाकू से गोदने की कोशिश की।लेकिन तभी भाग्य ने लीलाधर का साथ दिया। उनकी प्रेमिका का पति उसी वक्त वहां से गुजर रहा था और हमलावरों को देख लिया। अचानक पकड़े जाने के डर से बदमाश लीलाधर को गंभीर हालत में छोड़कर भाग निकले।
राज़ की चप्पल और सनसनीखेज खुलासा
हत्या की गुत्थी उलझी हुई थी, लेकिन पुलिस को एक अहम सुराग मिला लाल रंग की चप्पल, घटनास्थल पर मिली इस चप्पल ने पूरी कहानी को बेनकाब कर दिया।
जांच में पुलिस को शक हुआ लीलाधर के बेटे राकेश पर। जब पुलिस ने उसे दबोचा तो पहले उसने अपने पिता की प्रेमिका के पति पर आरोप मढ़ने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसकी साजिश खुल गई।
30 हजार में खरीदी थी पिता की मौत
इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम के अनुसार, राकेश को डर था कि उसके पिता अपनी 25 बीघा जमीन का आधा हिस्सा अपनी प्रेमिका के बेटे के नाम कर देंगे। इसीलिए उसने 16 फरवरी को अपने तहेरे भाइयों राजेश (पुत्र बुद्धि) और छोटे (पुत्र केदार) को हत्या की सुपारी दी।
राकेश ने खुद पहले जाकर देखा कि उसके पिता अकेले सो रहे हैं और दरवाजा खुला है, फिर अपने दोनों भाइयों को हमले के लिए भेज दिया। लेकिन उनकी एक गलती चप्पल उन्हें जेल तक ले गई।
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया पर्दाफाश
पुलिस ने जब राजेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। पुलिस ने राजेश और छोटे को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू और 5,000 रुपये बरामद किए। दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस वारदात ने एक बार फिर दिखा दिया कि लालच इंसान को कितना गिरा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें