बाढ़ नहीं बनेगी आफत, अब किसानों की होगी राहत: धर्मपाल सिंह
बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रबंधन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को बरेली में घोषणा की कि अब बाढ़ विनाशकारी नहीं, बल्कि लाभकारी साबित होगी। सरकार ने एक नई योजना के तहत बाढ़ के पानी को नहरों में प्रवाहित कर सिंचाई के लिए उपयोग करने का निर्णय लिया है, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा और जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए हैं। सरकार ने इस बजट का कुल आकार 8,08,736.06 करोड़ रुपये रखा है, जिसमें प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कृषि और सिंचाई क्षेत्र में बड़े सुधार
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए व्यापक योजना लागू की जाएगी।गोवंश संरक्षण के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान। पशु चिकित्सालयों के उन्नयन और दुग्ध मिशन के लिए 203 करोड़ रुपये की राशि आवंटित।
शिक्षा क्षेत्र में बड़ा निवेश
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विकास के लिए 2,000 करोड़ रुपये का बजट। स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था।रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत 50,000 मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, इसके लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित।
गरीबी उन्मूलन और रोजगार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'जीरो पॉवर्टी अभियान' के तहत निर्धन परिवारों की पहचान कर उन्हें 1,25,000 रुपये तक की वार्षिक आय से जोड़ने का लक्ष्य।
पर्यटन और धार्मिक स्थलों का विकास
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर और मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान।मिर्जापुर त्रिकोणीय परिक्रमा मार्ग के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये।पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट।
ग्राम पंचायतों में सुविधाओं का विस्तार
प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बारात घर और उत्सव भवन का निर्माण कराया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक आयोजनों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज
मंत्री धर्मपाल सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश में बड़ी सिंचाई नहर परियोजना शुरू की गई है, जिससे पूर्वांचल के किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव के पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है, इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं।'
एक टिप्पणी भेजें