इस्कॉन मंदिर द्वारा आनंद आश्रम से निकाली गई श्री कृष्णा बलराम शोभायात्रा
बरेली। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को इस्कॉन मंदिर के द्वारा आनंद आश्रम से श्री कृष्णा बलराम शोभायात्रा निकाली गई। पहले इस्कॉन मंदिर के पुजारी एवं कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने सम्मिलित होकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर रामपुर बाग स्थित आनंद आश्रम से यात्रा का शुभारंभ किया। श्री कृष्णा बलराम शोभायात्रा शहर के प्रमुख रास्तों से होती हुई झूलेलाल द्वार पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में हरेराम रामराम राम राम हरे हरे हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे का जयघोष गूंजता नज़र आया। बाहर से आये कलाकार आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे। शोभायात्रा में सभी जन प्रतिनिधि महानगर के प्रमुख जन तथा सैकड़ो की संख्या में श्रदालु उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें