सड़क दुर्घटना में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत, परिवार में शोक की लहर
बरेली। देवरनिया थाना क्षेत्र के उदरा गांव में किसान उमाशंकर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जो कुछ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। परिजनों के मुताबिक 24 फरवरी को उमाशंकर की भतीजी की शादी थी और बारात के स्वागत के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
बुधवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच जारी है। उमाशंकर अविवाहित थे और उनके परिवार के लिए यह एक गहरा सदमा है। उमाशंकर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टमक लिए भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें