Bareilly कर्मचारी नगर में दूषित पानी से जनता परेशान, नगर निगम की लापरवाही पर गहरी चिंता
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर कॉलोनी के लालपत नगर गेट पर नगर निगम द्वारा पानी की आपूर्ति ठीक करने के लिए दस दिन पूर्व खोदा गया गड्ढा अब गंभीर समस्या का रूप धारण कर चुका है। गड्ढा खोदते समय नगर निगम की टीम द्वारा सीवर लाइन भी टूट गई, जिसके पश्चात मरम्मत का कार्य न होने के कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हो गई है।
वहां के लोगों ने बताया टूटे सीवर लाइन के कारण दूषित पानी टंकियों से लोगों के घरों तक पहुंच रहा है।इस स्थिति में कई घरों के निवासियों को डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही से गड्ढा हादसे का कारण भी बन सकता है, खासकर तब जब आसपास से बड़ी संख्या में लोग, साथ ही स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं।
पानी की सप्लाई बंद होने से लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।कुछ निवासियों ने वाटर कूलर के जरिए पानी की व्यवस्था करने का प्रयास किया है, जबकि अन्य अपने पड़ोसियों के घर से मोटर द्वारा पानी खींचकर इस्तेमाल कर रहे हैं।लाजपत नगर के एक निवासी ने बताया कि कई दिनों से पानी और सीवर का दूषित पानी घरों तक पहुँच रहा है, जिससे स्थानीय जनता बीमारियों का शिकार हो रही है।
सभासद नवल किशोर मौर्य ने बताया कि उन्होंने इस मामले की सूचना अधिकारियों को दे दी है और उम्मीद जताई है कि कल से मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोग नगर निगम के कानों पर जूं नहीं रेंगने की बात से काफी परेशान हैं।नगर निगम की इस लापरवाही ने कर्मचारी नगर में रहने वाले लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर गहरा प्रभाव डाला है। स्थानीय लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द उचित कदम उठाकर पानी की आपूर्ति एवं सीवर मरम्मत का कार्य प्रारंभ करें, ताकि किसी भी दुर्घटना या बीमारी का खतरा और अधिक बढ़ने से रोका जा सके।
एक टिप्पणी भेजें