बरेली में 5 से 7 मार्च तक विशेष लोक अदालत: त्वरित न्याय का सुनहरा अवसर
बरेली। न्याय प्रणाली को सरल और त्वरित बनाने के उद्देश्य से 5 से 7 मार्च, 2025 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह लोक अदालत राष्ट्रीय लोक अदालत से पहले आयोजित की जा रही है, जिसमें लघु आपराधिक मामलों के निस्तारण को प्राथमिकता दी जाएगी।
अपर जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), बरेली के सचिव श्री अजय कुमार शाही ने बताया कि इस विशेष लोक अदालत के लिए न्यायालयों द्वारा लघु आपराधिक मामलों का चयन किया गया है, ताकि उनका शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला जा सके। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने लंबित मामलों का समाधान करवाएं।
लोक अदालत के प्रमुख लाभ:
जल्द और सुलभ न्याय: समय की बचत और त्वरित समाधान।
कम खर्च: कोर्ट फीस में छूट का लाभ।
आपसी सहमति से समाधान: दोनों पक्षों की सहमति से विवाद निपटारा।अदालतों में मामलों का बोझ कम होगा।
लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में तेजी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पैरा लीगल वालंटियर्स (PLVs) को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए नियुक्त किया है। वे लोगों को लोक अदालत की प्रक्रिया और लाभों की जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।कोई लघु आपराधिक मामला लंबित है, तो 5 से 7 मार्च के बीच विशेष लोक अदालत में पहुंचकर बिना देरी और अतिरिक्त खर्च के न्याय पाए।
एक टिप्पणी भेजें