बरेली के केपीआरसी इंटर कॉलेज में चौंकाने वाला गबन कांड: बर्खास्त प्रिंसिपल चाबियाँ लेकर फरार, परीक्षाएँ स्थगित
बरेली। केपीआरसी कला केंद्र इंटर कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं का बड़ा मामला सामने आया है। कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल ममता कुमारी पर 2 लाख रुपए के गबन का आरोप सिद्ध होने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। लेकिन बर्खास्तगी के बाद, उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल रूम और अलमारियों की चाबियाँ लेकर फरार हो जाने से कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। इस कारण छात्रों की वार्षिक परीक्षाएँ स्थगित करनी पड़ीं, जिससे उनका भविष्य दांव पर लग गया है।
गबन के आरोप में हुई कार्रवाई, फिर भी चुप है प्रशासन
पूर्व प्रिंसिपल पर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने जाँच शुरू की। जाँच में गबन के आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उन्हें पहले निलंबित किया गया और फिर सेवा समाप्त कर दी गई। उनके स्थान पर दीपा शर्मा को नया प्रिंसिपल नियुक्त किया गया, लेकिन ममता कुमारी बर्खास्तगी के बाद कॉलेज की चाबियाँ लेकर गायब हो गईं।
कॉलेज प्रशासन और प्रबंध समिति ने इस मामले की शिकायत डीआईओएस, डीएम और एसएसपी से की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की इस निष्क्रियता पर अभिभावकों और छात्रों में गहरा रोष है।
चाबियाँ गायब, कॉलेज हुआ बंद, परीक्षाएँ टलीं
ममता कुमारी के चाबियाँ लेकर फरार होने से कॉलेज का संचालन ठप हो गया है। प्रिंसिपल ऑफिस और अलमारियों के ताले अब तक नहीं खुल सके हैं, जिससे वार्षिक परीक्षाएँ स्थगित करनी पड़ीं। इससे छात्र-छात्राओं का पूरा शैक्षणिक वर्ष प्रभावित हो सकता है।
छात्रों और अभिभावकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द परीक्षा कराने और पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की माँग की है।
अभिभावकों में आक्रोश, छात्रों का भविष्य संकट में
परीक्षा स्थगित होने से छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे पूरी तैयारी कर चुके थे, लेकिन अब नई तारीखों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। अभिभावकों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते उचित कार्रवाई की गई होती, तो बच्चों को इस संकट का सामना नहीं करना पड़ता।
प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल
विद्यालय प्रबंधन समिति और स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिकायत के बावजूद अब तक न ताले तुड़वाए गए और न ही ममता कुमारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।कॉलेज प्रशासन ने जल्द से जल्द परीक्षा की नई तारीखें घोषित करने और फरार प्रिंसिपल पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की माँग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों.
एक टिप्पणी भेजें