बरेली में करोड़ों की जमीन पर धोखाधड़ी, खरीददार को धमकी – पुलिस में शिकायत दर्ज
बरेली। शहर में जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा बड़ा घोटाला सामने आया है, जहां एक ही जमीन को दो बार बेचकर लाखों रुपये की ठगी की गई। पीड़ित जब अपनी रकम वापस मांगने गया, तो उसे धमकी दी गई कि "जो करना है कर लो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
जमीन का सौदा, फिर धोखाधड़ी
पीड़ित अभिनव पाराशरी, निवासी दुर्गा नगर, बरेली, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एमके एग्रोनॉमी एलएलपी में कार्यरत हैं। उन्होंने टाह ताजपुर, थाना बिथरी चैनपुर में स्थित गाटा संख्या 169 की जमीन ममता देवी, शिशुपाल और कपिल देवी से खरीदी थी।
सौदा 10 जुलाई 2024 को तय हुआ, और 12 जुलाई 2024 को सभी विक्रेताओं के बैंक खातों में 2-2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। लेकिन जब बैनामा कराने की बारी आई, तो आरोपी टालमटोल करने लगे।
एक ही जमीन का दोबारा सौदा, करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश
कई महीनों तक इंतजार करने के बाद अभिनव को पता चला कि 11 जनवरी 2025 को उसी जमीन को रोहिलाज इंटरनेशनल स्कूल के मालिक को दोबारा बेच दिया गया। यानी, एक ही जमीन का दो बार सौदा कर मोटी रकम ऐंठी गई।जब अभिनव ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि "अगर ज्यादा पीछे पड़े, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।"
पुलिस में शिकायत, फिर भी कार्रवाई नहीं
पीड़ित ने 21 दिसंबर 2024 और 11 फरवरी 2025 को थाना बिथरी चैनपुर में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
आखिरकार, उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बरेली से गुहार लगाई, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें