बरेली शहर के जैन मंदिर बिहारीपुर में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ
बरेली। शहर के जैन मंदिर बिहारीपुर में कल से वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। विगत 15 जनवरी को वेदी के शिलान्यास उपरांत 25 जनवरी को शहर में एक दर्जन प्रतिमाओं का मंगल प्रवेश हुआ था। अब नई सुंदर भव्य वेदी में सभी प्रतिमाओं को विराजमान करने का शुभ अवसर आया है।
मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि कल शुभ काल में जिन आज्ञा और गुरु आज्ञा उपरांत घट यात्रा निकाली गई, उसके बाद 81 कलशों से वेदी शुद्धि की गई। महाध्वजारोहण उपरांत कलश स्थापना, अखंड दीप प्रज्वलन के बाद याग मंडल महाविधान प्रारंभ हुआ, जो आज भी जारी रहा।
प्रतिष्ठाचार्य पं. संजय सरस भैया जी मध्यप्रदेश से और मिनी एंड पार्टी इंदौर से संगीतमय प्रस्तुति के लिए आए हैं। आयोजन समिति के भूपेंद्र जैन ने बताया कि प्रातः जपानुष्ठान उपरांत भगवान मुनिसुव्रत जी का निर्वाण महोत्सव मनाया गया, उसके बाद वेदी प्रतिष्ठा हेतु वेदी संस्कार किया गया।
जैन समाज हर्षित हो उठा जब सायं 6 बजे आचार्य श्री 108 निर्भय सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री सोमदत्त सागर जी का भव्य मंगल प्रवेश बरेली शहर में हुआ। बैंड बाजों के साथ सर्किट हाउस चौराहे से जैन मंदिर रामपुर गार्डन शोभा यात्रा निकाल कर मुनि श्री की अगवानी की गई। पाद प्रक्षालन और आरती उपरांत मंदिर जी में उनका मंगल प्रवेश हुआ।
आज के कार्यक्रम में राजेश जैन, अध्यक्ष वी. के. जैन, सुमन अरोड़ा जैन, प्रकाश चंद्र जैन, विनय जैन, राजेंद्र कुमार जैन, सुभाष जैन, डॉ अर्चना जैन, संजय जैन, शालिनी जैन, अनिल जैन, त्रिशला जैन, सतेंद्र जैन, सुनीता जैन, रोहिणी जैन, सुलेखा जैन, ऊषा जैन, अलका जैन, अंजू जैन, विकास जैन, मिताली जैन, आशा जैन, रीता जैन, मिनेश जैन, कविता जैन, पी.सी. जैन, ममता जैन, संदीप देसाई जैन, सुमन कुमार जैन आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें