नेताजी पर अमर्यादित टिप्पणी पर आक्रोशित मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने सौंपा ज्ञापन
बरेली। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा श्रद्धेय नेताजी के बारे में की गई अमर्यादित टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की गई है।
एजाज अहमद ने कहा कि नेताजी ने हमेशा देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत किया है। यदि उपमुख्यमंत्री माफी नहीं मांगते, तो मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड सड़कों पर आंदोलन करेगी। कार्यकर्ताओं ने नेताजी के प्रति अपनी भावनाओं का इज़हार करते हुए कहा कि वे किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष एजाज अहमद, महासचिव संदीप मौर्य, संजीव कश्यप, हिमांशु राज, रेहान खान, शरीक जावेद रजा, संभावित प्रत्याशी जिलापंचायत गौरव यादव, गोविंदा यादव, आकिब, साहिल, मोहित, सौरव यादव, शाहिद मिर्जा, नाजिम खान, कैफ समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें