Bareilly में चीनी मिलों पर भारी बकाया, किसानों की गंभीर समस्या नोटिस जारी
बरेली। बरेली मंडल की चीनी मिलों पर किसानों का 616.41 करोड़ रुपये का बकाया है, जो किसानों के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। बकायेदार चीनी मिलों को भुगतान के लिए कई बार आग्रह किया गया, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है। इस संदर्भ में उप गन्ना आयुक्त ने कठोर कदम उठाते हुए संबंधित मिलों को नोटिस जारी कर भुगतान का शेड्यूल मांगा है।
चीनी मिलों की स्थितिः
-बरेली जिले की चीनी मिलों पर 192.23 करोड़ रुपये का बकाया है।
-पीलीभीत जिले की चीनी मिलों पर 165.20 करोड़ रुपये का बकाया है।
- शाहजहांपुर जिले में 146.46 करोड़ रुपये की देनदारी है।
- बदायूं जिले में 69.35 करोड़ रुपये का बकाया है।
- कासगंज जिले की न्योली शुगर मिल पर 43.38 करोड़ रुपये का बकाया है।
खासकर नवाबगंज की ओसवाल चीनी मिल और बहेड़ी की केसर चीनी मिल पर भारी बकाया है। नवाबगंज की मिल ने इस साल खरीदे गए गन्ने का एक भी रुपया नहीं चुकाया है। जबकि बहेड़ी की मिल ने 84.55 प्रतिशत किसानों को भुगतान नहीं किया है।
उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने कहा है कि शेड्यूल का पालन न करने पर आरसी (वसूली सर्टिफिकेट) जारी कर भू राजस्व की भांति बकाया वसूली की जाएगी। किसानों के त्योहारों के समय यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। सभी की उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकले और किसानों को उनका हक मिले।
एक टिप्पणी भेजें