News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly news:छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनाने में सुस्ती, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

Bareilly news:छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनाने में सुस्ती, डीएम ने दिए सख्त निर्देश


बरेली।
जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुस्त रफ्तार से चल रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि अगर अगली समीक्षा बैठक तक प्रगति नहीं दिखी, तो लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आधार कार्ड न बनने से परेशान हो रहे लोग

 जिले में कई अभिभावकों ने शिकायत की थी कि उनके छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनने में देरी हो रही है। कई आधार केंद्रों पर या तो मशीनें खराब पड़ी हैं या फिर स्टाफ की कमी के कारण आधार पंजीकरण का काम धीमा चल रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए।

बेसिक शिक्षा विभाग और बीएसएनएल को मिली चेतावनी

बैठक में पाया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग और बीएसएनएल की ओर से आधार कार्ड बनाने का काम अपेक्षानुसार नहीं हो रहा है। डीएम ने इन विभागों को तेजी लाने की चेतावनी दी और कहा कि यदि अगली बैठक तक सुधार नहीं हुआ, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हर आधार केंद्र की होगी समीक्षा, 200 से कम पंजीकरण पर होगी जांच

जिले में कुल 360 आधार केंद्र कार्यरत हैं, लेकिन इनमें से कई केंद्रों पर हर महीने 200 से भी कम आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि हर केंद्र की मासिक समीक्षा होगी और जहां कम काम हो रहा है, वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

पोस्ट ऑफिस और आधार केंद्रों पर लगेंगे सूचना बोर्डडी

एम ने यह भी निर्देश दिया कि पोस्ट ऑफिस और आधार केंद्रों पर सूचना बोर्ड लगाए जाएं, जिनमें आधार पंजीकरण कराने वाले अधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर और समय दर्ज हो। इससे आम नागरिकों को यह पता चल सकेगा कि कब और कहां आधार कार्ड बनवाने के लिए जाना है।

खराब पड़ी मशीनों को जल्द ठीक करने के आदेश

बैठक में अधिकारियों को यह भी आदेश दिया गया कि जो भी आधार कार्ड बनाने वाली मशीनें खराब पड़ी हैं, उन्हें तुरंत ठीक करवाया जाए। इससे पंजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकेगी।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, डीसीएमओ डॉ. अमित कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, बीएसएनएल और पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें