नाबालिग के हाथ में तमंचा: 17 साल का लड़का अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
बरेली। जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह घटना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है कि आखिर इतनी कम उम्र में युवाओं के हाथों तक घातक हथियार कैसे पहुंच रहे हैं?
रात की गश्त में पुलिस ने दबोचा
बुधवार देर रात पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए गश्त कर रही थी। इसी दौरान भोपतपुर अड्डे के पास पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि रहपुरा गनीमत रोड पर एक किशोर अवैध हथियार के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान शिवम पुत्र लालता प्रसाद, निवासी ग्राम रहपुरा गनीमत के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने हथियार और कारतूस को जब्त कर लिया है और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नाबालिग के पास यह हथियार कैसे आया? क्या वह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है, या फिर यह अवैध हथियारों की तस्करी का मामला है?
एक टिप्पणी भेजें