पूर्व भाजपा सांसद के फुफेरे भाई पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
बरेली। गुरुवार रात बरेली जिले के रिठौरा कस्बे में एक सनसनीखेज वारदात हुई। आंवला से पूर्व भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के फुफेरे भाई युधिष्ठिर कश्यप पर तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया। हमलावरों ने हमला करने के बाद उन्हें मरा समझकर फरार हो गए। घायल अवस्था में युधिष्ठिर को मिनी बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
युधिष्ठिर कश्यप, जो रिठौरा के वार्ड नंबर 12 में रहते हैं और चाट का ठेला लगाते हैं, पर रात करीब 8 बजे हमला हुआ। जब वह अपने ठेले के साथ घर लौट रहे थे, तब कढ़ेमल और उसके बेटे पूरन तथा ढाकन लाल ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने धारदार हथियार से युधिष्ठिर पर जानलेवा हमला किया। लोगों के मुताबिक, फड़ और ठेला लगाने को लेकर पुरानी रंजिश इस हमले का कारण थी। जिस जगह पर कढ़ेमल पहले फड़ लगाता था, वह जगह युधिष्ठिर को मिल गई थी, जिससे कढ़ेमल नाराज था और उसने हमला कर दिया।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
युधिष्ठिर को कई गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके शरीर पर गहरे जख्म हैं और इलाज जारी है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
युधिष्ठिर के बेटे दीपक कश्यप ने तीनों हमलावरों के खिलाफ हाफिजगंज थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें