News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं संग सुनी "मन की बात"

Bareilly कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं संग सुनी "मन की बात"


बरेली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के 119वें एपिसोड को सुनने के लिए मड़ीनाथ मंडल के सुभाष नगर बूथ नंबर 78 पर एक विशेष आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंडल महामंत्री रवि अरोड़ा के निवास पर आयोजित हुआ, जिसमें कैंट विधायक एवं प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ भाग लिया।

इस अवसर पर विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि "मन की बात" केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशवासियों से प्रधानमंत्री का संवाद है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करें और समाज सेवा के कार्यों में आगे बढ़ें।

कार्यक्रम में डॉ. सी.पी.एस. चौहान, अरुण कश्यप, अमरीश कठेरिया, सुभाष वर्मा, मयूरेश अग्रवाल, रवि अरोड़ा, मनजीत सिंह नागपाल, मंटू चावला, अनिल सक्सेना, देशराज यादव, रणदीप सिंह, कृपाल सिंह, गुरनाम सिंह मंगा, अमरीक सिंह खुराना, अमर सिंह, जसविंदर सिंह, अमित पाल, सौरभ श्रीवास्तव, चंद्रभान पाली, रवि सक्सेना, भूपेंद्र सिंह, अमरप्रीत, समीर सिंह, सनमीत सिंह, अवतार सिंह चावला, राजू चावला, मिक्की सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री की प्रेरणादायक बातों पर चर्चा की और उनके बताए मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें