अंतिम संस्कार में गए परिवार का घर साफ, लाखों के गहने और नकदी ले उड़े चोर
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सुनसान घर को निशाना बनाते हुए लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात तब हुई जब संजीव कुमार अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिवार सहित फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) गए थे। जब वे वापस लौटे, तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए, ताले टूटे पड़े थे, अलमारियों के लॉकर खुले थे और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर, पुलिस जांच में जुटी
संजीव कुमार ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की करतूत कैद हो गई है, जिससे पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद है। संजीव के अनुसार, चोर घर से करीब 6 तोला सोना और 55,000 रुपए नकद लेकर फरार हो गए।इज्जतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं और संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें