महाशिवरात्रि पर कुंवरपुर से निकली 70 वर्षों पुरानी भव्य शोभायात्रा
बरेली। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुंवरपुर में शिवभक्तों ने पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ 70 वर्षों से चली आ रही भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। हर साल की तरह इस वर्ष भी शिव मंदिर कमेटी के नेतृत्व में यह शोभायात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।
शोभायात्रा में शिवभक्ति की अद्भुत छटा
इस शोभायात्रा में शिवभक्तों द्वारा भव्य झांकियों की प्रस्तुति की गई, जिसमें भगवान शिव, माता पार्वती, नंदी, भूत-गण, तांडव नृत्य, और रथ पर सवार शिव-परिवार की झलक देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ "बोल बम" और "हर-हर महादेव" के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
नगर के प्रमुख मार्गों से निकली शोभायात्रा
शोभायात्रा किला, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, चौपुला, बिहारीपुर, सिटी श्मशान भूमि होते हुए कुंवरपुर स्थित शिव मंदिर में पहुंची, जहां भक्तों ने शिवलिंग का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
समाजसेवियों और प्रशासन का योगदान
शोभायात्रा के सफल आयोजन में शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आदित्य सक्सेना, संतोष सैनी, प्रवीण सक्सेना, निशांत, शिवम यादव, कपिल गुप्ता, निवास यादव, उदित नारायण और पूर्व पार्षद सौरभ सक्सेना का विशेष योगदान रहा। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लिया आनंद
शोभायात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। पूरा क्षेत्र शिवमय माहौल से गूंज उठा और भक्तों ने भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास से मनाया।
एक टिप्पणी भेजें