News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly News: सेटेलाइट बस अड्डे के पास किन्नरों ने युवकों को घेरकर पीटा, वीडियो वायरल

Bareilly News: सेटेलाइट बस अड्डे के पास किन्नरों ने युवकों को घेरकर पीटा, वीडियो वायरल


बरेली। सेटेलाइट बस अड्डे से कुछ कदमों की दूरी पर मंगलवार रात को किन्नरों ने दो युवकों की घेरकर पिटाई कर दी। सड़क की दूसरी साइड में खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भड़काऊ पोशाकों कुछ किन्नर एक युवक को घेरे खड़े हैं, उससे छीना-झपटी कर रहे है। युवक के विरोध करने पर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। दूसरे आठ सेकेंड के वीडियो में एक युवक और भड़काऊ पोशाकों में किन्नर दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस युवक से भी मारपीट हुई है। हालांकि दोनों ही मामलों में किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। 

रात को लड़की के वेश में घूमते है अराजकतत्व

सेटेलाइट बस स्टैंड के आसपास रात में अराजकतत्व लड़की के वेश में घूमते रहते हैं। मौका मिलते ही ये किसी को भी घेरकर अपना शिकार बना लेते हैं। भड़काऊ पोशाकों में लड़की बनकर घूमने वाले ये अराजकतत्व सेटेलाइट बस अड्डे के आसपास आतंक मचाते हैं। इनके पहनावे और हरकतों की वजह से परिवार के साथ खड़े यात्री भी असहज हो जाते हैं। अराजकतत्व के कुछ गैंग बसों व डग्गामार वाहनों में घुसकर अवैध वसूली करते हैं। यात्रियों से मनमाफिक बधाई न मिलने पर ये अश्लील हरकतें करते हैं। सैटलाइट बस स्टैंड के आसपास देर रात तक खुलने वाली चाय की दुकानों पर भी इनके कई गैंग शिकार की तलाश में घूमते रहते हैं। कई बार इनके खिलाफ शिकायत भी हो चुकी है। 

पहले भी वायरल हो चुके हैं कई वीडियो 

भड़काऊ पोशाकों में देर रात सेटेलाइट के आसपास किन्नरों के गुटों द्वारा राहगीरों और यात्रियों से मारपीट के कई वीडियो वायरल हो चुके है। लेकिन इन अराजकतत्वों का आतंक अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें