बरेली: चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा सट्टेबाज गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्य फरार
शिवरात्रि पर पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया आरोपी, गिरोह का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
बरेली। प्रेमनगर थाना पुलिस ने शिवरात्रि पर्व के दौरान गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि यह युवक सट्टेबाजी के अवैध धंधे से जुड़ा है और चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपराधों को अंजाम देता था। गिरोह के बाकी सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस का जाल, बाइक समेत आरोपी पकड़ा गया
शिवरात्रि के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान कांस्टेबल मो. सरताज और अमरीश कुमार को सूचना मिली कि एक युवक इज्जतनगर से कुदेशिया पुल की ओर चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने अशोक नगर तिराहे पर घेराबंदी की और संदिग्ध बाइक सवार को रोक लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अमरदीप गुप्ता (28), निवासी रिठौरा, थाना हाफिजगंज के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
E-चालान ऐप से खुला चोरी का राज
पुलिस ने जब E-चालान ऐप से बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर मिलान किया, तो नंबर अलग-अलग पाए गए। शक होने पर जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की बाइक का राज खोल दिया।
अमरदीप ने कबूल किया कि यह मोटरसाइकिल उसके साथियों—हरिओम, शांति, संदीप और ओमेंद्र ने हाफिजगंज थाना क्षेत्र से चोरी की थी। उन्होंने बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी ताकि पुलिस को चकमा दे सकें और पकड़ में न आएं।
सट्टेबाजी का डिजिटल नेटवर्क बेनकाब
मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच में "2XPRO" नामक कोड का पता चला, जिसे आरोपी और उसके साथी सट्टे के पैसों के लेन-देन में इस्तेमाल करते थे। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क की पूरी तरह से जांच कर रही है।
कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने अमरदीप गुप्ता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। वहीं, उसके फरार साथियों—हरिओम, शांति, संदीप और ओमेंद्र की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है।
क्या पुलिस गिरोह के सभी सदस्यों तक पहुँचेगी?
इस गिरफ्तारी से चोरी और सट्टेबाजी के गठजोड़ का खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब देखना होगा कि पुलिस इस अपराध नेटवर्क का पूरी तरह पर्दाफाश कर पाती है या नहीं।
एक टिप्पणी भेजें