Bareilly: पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण शहर में परीक्षार्थियों का रेला, परीक्षा छुटते ही सड़कों पर जाम, आम जनजीवन अस्त व्यस्त
बरेली। पुलिस भर्ती को लेकर जिले की तमाम सड़कों पर यातायात बाधित होने को लेकर आम जनता को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जहां प्रशासन ने एक तरफ पुलिस भर्ती पूरी तरीके से नकल विहीन कराने का बीड़ा उठा रखा है वहीं दूसरी तरफ यातायात के मामले में परीक्षार्थियों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऐसा नहीं है कि यह समस्या केवल परीक्षार्थियों के सामने ही आ रही हो इस समस्या से आम जनता को भी दो-चार होना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह की पाली में जब परीक्षार्थी अपने सेंटर तक पहुंचने का प्रयास करते हैं, तब उन्हें रेलवे जंक्शन और बस स्टॉप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए लोकल साधन की आवश्यकता होती है। लोकल साधन के रूप में ई रिक्शा ऑटो और नगर निगम द्वारा चलाई गई इलेक्ट्रॉनिक बस का सहारा लेना पड़ता है। जिसमें ई-रिक्शा और ऑटो वाले इन परीक्षाओं से मनचाही रकम वसूल रहे हैं। क्योंकि बरेली में बरेली से बाहर के ही अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आ रहे हैं इसलिए उन्हें परीक्षा केंद्र की जानकारी सही रूप में नहीं हो पाती, जिसका फायदा लोकल वाहन वाले खुलेआम उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ परीक्षा छूटते समय जिले की सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न होने लगती है जो घंटों बनी रहती है। यातायात पुलिस इस बारे में कुछ कर रही हो फिलहाल दिखाई नहीं देता।
जनपद में सैकड़ो लोगों ने छोड़ी पुलिस भर्ती की परीक्षा
जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 29 केंद्र बनाए गए हैं। लेकिन इन केंद्रो से प्राप्त सूचना के आधार पर जब से पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही है तब से अब तक सैकड़ो अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को छोड़ दिया है। इसके पीछे के कारण को जब तलाशने के लिए हमारे संवाददाता ने जानकारी ली तो बताया जा रहा है कि कुछ अभ्यर्थियों के सेंटर काफी दूर के जिलों से बरेली में डाले गए हैं, जिस कारण उन अभ्यर्थियों में इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया है।
एक टिप्पणी भेजें