Bareilly News: दो माह का बिजली बिल 6.44 लाख रुपये, देखकर उपभोक्ता के उड़े होश
बरेली। बिजली निगम का अजब कारनामा सामने आया है। किला थाना क्षेत्र के रानी साहब फाटक निवासी एक व्यक्ति के मकान का 6.44 लाख रुपये बिजली बिल आया है। बिल देखकर उसके होश उड़ गए। विद्युत निगम के एक्सईएन का कहना है कि कुछ बिलों में गड़बड़ी हुई है। इसकी जांच कराई जा रही है। किला थाना क्षेत्र के रानी साहब फाटक निवासी रजनीश शुक्ला सेल्समैन हैं। वह पत्नी और दो बेटियों के साथ मकान में रहते हैं। मकान भी ज्यादा बड़ा नहीं है। रजनीश के मुताबिक उनके घर में न इन्वर्टर है और न ही वाशिंग मशीन। कई-कई घंटे बिजली भी गुल रहती है। पहले महीने में चार से पांच सौ रुपये तक बिजली बिल आता था। बीते दिनों उनके मकान का बिजली बिल 20 हजार रुपये आया। इसे सही करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन सही होने की बजाय इस बार 6,44,799 रुपये बिल भेज दिया। उनका कहना है कि इतनी तो उनकी सालाना कमाई नहीं है, जितना इस बार बिल आया है। वह खुद हैरान हैं। उन्होंने शिकायत की है।
एक्सईएन द्वितीय खंड सतेंद्र चौहान का कहना है कि सीलिंग के बिलों में गड़बड़ी हुई है। जो शिकायतें आ रही हैं, उनका निस्तारण किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें