Bareilly News: आला हजरत उर्स को लेकर हाईवे पर लगाए लाउडस्पीकर विरोध के बाद पुलिस ने उतरवाए
बरेली। सीबीगंज क्षेत्र में मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेंटर में 19 अगस्त से आयोजित होने वाले आला हजरत के उर्स को लेकर हाईवे पर लाउड स्पीकर लगाए गए। इस पर भाजपा नेता व राष्ट्रीय बजरंग दल के लोगों ने विरोध जताया। मामले की तहरीर थाने में दी गई। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को हाईवे के डिवाइडर पर खंभों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवा दिए।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष दयाशंकर साहू ने पुलिस व राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष रोहित गंगवार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पहली बार नई परंपरा डालते हुए लाउडस्पीकर मदरसे से जौहरपुर पुलिया तक हाईवे पर लगाए गए, जोकि गलत है। वह नई परंपरा किसी हाल में नहीं डालने देंगे। लाउडस्पीकर को तुरंत हटाया जाए।
भाजपा ओबीसी मोर्चा व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को थाने में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने हाईवे पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवा दिया। बता दें कि बरेली में विश्व प्रसिद्ध आला हजरत का उर्स 29 से 31 अगस्त तक आयोजित होगा। इसमें देश-दुनिया से हजारों जायरीन शामिल होंगे।
एक टिप्पणी भेजें