Bareilly: बिजली उपकेंद्र के सामने खुलेआम कबाड़े का कारोबार बदस्तूर जारी, अधिकारी बने मूक दर्शक
बरेली। बिजली विभाग के अधिकारी ऐसा लगता है कि गांधारी की तरह आंखों पर पट्टी बांधकर अपने कार्यालय में बैठे रहते है,अगर ऐसा नहीं है तो बरेली के बड़ा बाजार के पास बिजली उपकेंद्र के सामने कबाड़ी ने दुकान कैसे लगा ली। इस कबाड़ी की दुकान से सटे हुए ट्रांसफार्मर और बिखरे हुए तारों के बीच कभी भी शॉर्ट सर्किट की समस्या बनी रहती है क्योंकि आए दिन हम देखते हैं कि जनपद के तमाम ट्रांसफार्मरों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाती है। जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन जाता है। इसलिए अधिकांश जगहों पर ट्रांसफार्मर और बिजली घर को आबादी क्षेत्र से दूर रखा जाता है। लेकिन बड़े बाजार में ऐसा कुछ होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा बिजली विभाग के अधिकारी रोजाना बिजली केंद्र पर आते रहते हैं लेकिन किसी ने भी इस कबाड़ी की दुकान को यहां से हटाने की जहमत नहीं उठाई और तो और कबाड़ी खुलेआम सड़क किनारे अपने कबाडे का कारोबार चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें