Bareilly News: पॉश कॉलोनी में बिना नक्शा पास कराए बना दी बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत
बरेली। शहर में हो रहे अवैध निर्माणों पर लगातार बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चलने की खबरें प्रतिदिन सामने आती हैं। उसके बावजूद भी शहर में बिना नक्शा पास कारण अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बता दें कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र के महानगर कॉलोनी स्थित गोल चक्कर के पास बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत का निर्माण किया गया है। हालांकि कई अवैध इमारतों पर बीडीए कार्रवाई भी कर चुका है। लेकिन फिर भी अवैध निर्माण रूकने का नाम नहीं ले रहे। हाल ही में बने महानगर कालोनी स्थित गोल चक्कर के पास बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत की शिकायत मुख्यमंत्री से कर कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायत कर्ता का आरोप है कि बरेली विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली महानगर कालोनी के गोल चक्कर मार्केट के सामने एक चार, पांच मंजिला व्यवसायिक इमारत बन चुकी है। शिकायतकर्ता के अनुसार इस मामले को लेकर कई अखबारों में खबरें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि इमारत बिना नक्शा पास कराए बनाई गई है। यही नहीं उसके स्वामित्व को लेकर भी सवाल उठाया गया है। इस अवैध इमारत का संबंध भूमाफिया रमनदीप सिंह से बताया जाता है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें कि अवैध निर्माण के चलते सरकार को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है। पिछले दिनों की गई बीडीए की ताबड़तोड कर्रवाई के चलते कई बिल्डर खौफ में आ गये थे। हालांकि कुछ अपने को बचाने में सफल रहे थे। बताया जाता है कि शिकायत के बाद बिल्डर की धड़कने तेज हो गई हैं। बीडीए शिकायत से संबंधित अभिलेख खंगाल रहा है। हालंकि इस मामले में बरेली विकास प्राधिकरण के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि इस बहुमंजिला इमारत का निर्माण होने में लंबा समय लगा होगा। ऐसे में बीडीए का बुलडोजर यहां तक क्यों नहीं पहुंचा यह एक बड़ा सवाल है।
एक टिप्पणी भेजें