Bareilly News: मिलावट की शिकायत ने बाद बीएल एग्रो से भरे गए सरसों, सन फ्लॉवर तेल के आठ सैंपल
बरेली। प्रधानमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल पर बीएल एग्रो के विरुद्ध मिलावट की शिकायत के बाद खाद्य विभाग हरकत में आया। गुरुवार को सहायक आयुक्त खाद्य संदीप कुमार चौरसिया के नेतृत्व में परसाखेडा स्थित बीएल एग्रो फैक्टरी से सरसों और सन फ्लॉवर समेत अन्य खाद्य पदार्थों के आठ सैंपल भरे गए। जिन्हें जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जाएगा।
सहायक आयुक्त के मुताबिक परसाखेडा स्थित बीएल एग्रो फैक्टरी पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सचान, प्रवीण राय, विनय कुमार यादव, करन सिंह के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायत के आधार पर नरिश ब्रांड का अजवाइन, बैल कोल्हू ब्रांड का सरसों का तेल कच्ची घानी, नरिश ब्रांड का पैक्ड रिफाइंड सन फ्लावर ऑयल, पैकिंग यूनिट के स्टोरेज टैंक से रिफाइंड सन फ्लाॅवर ऑयल, नरिश ब्रांड का सेंधा नमक, पैक्ड सरसों का तेल कच्ची घानी (बैल कोल्हू ब्रांड), नरिश ब्रांड के प्रीमियम टी, सरसों का तेल खुला (पैंकिग यूनिट के स्टोरेज टैंक से) समेत आठ सैंपल जांच के लिए भरे। उन्होंने बताएं की जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बीएल एग्रो के मालिक घनश्याम खंडेलवाल ने बताया कि वे काम के सिलसिले में शहर से बाहर हैं। इसलिए प्रकरण की जानकारी नहीं है।
बता दें कि प्रधानमंत्री पोर्टल पर मिलावट करने की शिकायत के बाद सैंपलिंग की कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें