News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly News: बरेली के 29 केंद्रों पर हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा, सुरक्षा को लेकर ये हैं इंतजाम

Bareilly News: बरेली के 29 केंद्रों पर हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा, सुरक्षा को लेकर ये हैं इंतजाम


बरेली। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। बरेली के 29 केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है। पहले दिन की परीक्षा के लिए गुरुवार रात से ही अभ्यर्थियों का बरेली आना शुरू हो गया। देर रात तक अभ्यर्थी शहर में पहुंचते रहे। पहली पाली के अभ्यर्थी सुबह सात बजे से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे। सुबह 7:30 बजे से परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो गया। सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। 9:30 बजे केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा से तीन बजे से शुरू होगी। 


जिले के सभी 29 केंद्रों को पांच जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के आसपास ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। जिन तारीखों में परीक्षा होगी उनमें परीक्षा केंद्रों के आसपास साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। डीएम ने साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकानों की निगरानी के आदेश दिए हैं। 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

परीक्षा के लिए जिले में तीन जोन प्रभारी, छह सेक्टर प्रभारी व नौ सहायक सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर 20 निरीक्षक, 92 उप निरीक्षकों की मय पुलिस बल के ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जिला मुख्यालय पर जनपदीय सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। परीक्षा केंद्रों पर 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 58 पुलिसकर्मियों को सशस्त्र नियुक्त किया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिहाज से स्थानीय थाने की पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई है।

यह बनाएं गए परीक्षा केंद्र

बरेली कॉलेज ब्लॉक-ए, बी, सी, डी, ई, बरेली इंटर कॉलेज, विशप मंडल इंटर कॉलेज, सीबीगंज इंटर कॉलेज, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के विधि विभाग, छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज फरीदपुर, भारत इंटर कॉलेज भोजीपुरा, श्री गुरुनानक रिक्खी सिंह कन्या इंटर कॉलेज मॉडल टाउन, आरएन टैगोर इंटर कॉलेज सदर बाजार बरेली कैंट, राजकीय पॉलिटेक्निक रामपुर रोड सीबीगंज, सीएएस इंटर कॉलेज स्टेशन रोड फरीदपुर, केडीईएम इंटर कॉलेज नैनीताल रोड कोहाड़ापीर, केपीआरसी बालाचंद्र इंटर कॉलेज आलमगिरीगंज, कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज नगरिया परीक्षित, रुहेलखंड यूनीवर्सिटी ब्लॉक-ए, ब्लॉक-बी, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज नैनीताल रोड, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज श्यामगंज, दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज पीलीभीत रोड, साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज श्यामगंज, श्री गुलाब राय इंटर कॉलेज नैनीताल रोड, श्री गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज मॉडल टाउन, पीसी आजाद इंटर कॉलेज डेलापीर, श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर, विष्णु इंटर कॉलेज नरकुलागंज।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें