Bareilly: खुसरो कॉलेज के छात्रों ने सीबीगंज थाने पर किया प्रदर्शन, कॉलेज प्रबंधक की गिरफ्तारी की मांग
बरेली। खुसरो कॉलेज के छात्रों ने प्रबंधक और उसके बेटे की गिरफ्तारी के लिए सीबीगंज थाने पर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 200 छात्र वहां मौजूद रहे। साथ ही एक सप्ताह पहले दी तहरीर पर कार्रवाई के बारे में जानकारी ली।
फर्जी निकली बी-फार्मा की डिग्री करीब 200 छात्रों ने 4 साल पहले बी-फार्मा का कोर्स किया था। कोर्स पूरा होने पर कॉलेज द्वारा जो मार्क सीट दी गई वह फर्जी थी। जब छात्रों ने कॉलेज प्रबंधक से बातचीत की तो कॉलेज छात्रों की फीस देने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद छात्रों को कॉलेज की तरफ से एक रुपए तक वापस नहीं दिया गया। इंस्पेक्टर ने छात्रों को बताया कि उन्होंने अपनी जांच सीओ साहब को दे दी है। उनके आदेश पर ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। छात्र इंस्पेक्टर के जवाब से छात्र से संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद छात्र कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
मेडिकल लाइसेंस लेने पर हुआ खुलासा छात्रों ने बताया कि खुसरो कॉलेज में वर्ष 2020-2021 में तमाम छात्रों ने डी-फार्मा के लिए एडमिशन लिया था। उस समय छात्रों ने एडमिशन लेते वक्त 2 लाख 30 हजार फीस के रुपए में दिए थे। जब कोर्स पूरा हुआ तो छात्रों ने मेडिकल लाइसेंस लेने के आवेदन किया। तब पता चला कि कॉलेज की डिग्री डिप्लोमा सब फर्जी है। सीबीगंज इंस्पेक्टर राजबली सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया क्या मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें