News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly News: राम मंदिर की तरह मथुरा-काशी का भी जल्द भेजेंगे निमंत्रण- आलोक कुमार

Bareilly News: राम मंदिर की तरह मथुरा-काशी का भी जल्द भेजेंगे निमंत्रण- आलोक कुमार


बरेली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि लोग राम मंदिर की तरह काशी व मथुरा में भगवान के दर्शन करना चाहते हैं। सच हमारे साथ है, तथ्य हमारे साथ हैं। जल्द ही ऐसा समय आएगा जब राम मंदिर की तरह ही काशी और मथुरा आने के लिए निमंत्रण भेजेंगे। इसके लिए तैयार रहिए। राम मंदिर का सपना साकार हो चुका है। जनभावनाएं भी हमारे पक्ष हैं। अब हमारा उद्देश्य राममंदिर से रामराज्य की ओर जाना है। विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार सोमवार को बरेली में परिषद के पदाधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि 1991 में अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन करना पड़ा था। लेकिन अब समय ऐसा नहीं है। भावनाएं हमारे अनुकूल हैं, आंदोलन नहीं करना पड़ रहा। किसके खिलाफ आंदोलन करें। मथुरा व काशी के लिए भी तैयार रहें। कोर्ट में अब जल्दी तारीखें पड़ रही हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द ही आएगा।

उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की 14 प्रतिशत जनसंख्या में 85 प्रतिशत मुस्लिमों के पूर्वज हिंदू थे। 15 प्रतिशत अफगानिस्तान व दूसरी जगह से आए। विहिप का उद्देश्य धर्मांतरण को रोककर घर वापसी को तेज करना है। इसके लिए उन्होंने एक हजार प्रखंड छांटे हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है जो दो साल के लिए अपने काम धंधे को छोड़कर इस कार्य में जुट जाए। इन लोगों को धर्मरक्षक नाम दिया गया है। एक धर्मरक्षक को एक प्रखंड दिया जाएगा। 350 धर्मरक्षक अभी तक बना चुके हैं। आगामी पांच साल में गांव-गांव व मोहल्लों में घर वापसी करानी है। 20-25 हजार लोगों की अब तक घर वापसी कराई जा चुकी है।

आलोक कुमार ने कहा कि देश के कानून को साथ लेकर राम मंदिर से रामराज्य की ओर चलना है। पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की मान्यता के बारे में कहा कि जब तक सीएए चलेगा, यहां आने हिंदुओं की सहायता की जाएगी। पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं के लिए दिल्ली में पांच कैंप लगाए गए हैं। जो आ गए उन्हें नागरिकता मिलेगी। इस दौरान शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, बिथरी विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा, अनुपम कपूर, आंशू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें