Bareilly News: आईटीआई के छात्र ने अपने साथी छात्र को क्लासरूम में गोली मारी
- घायल छात्र को शहर के एक मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, हालत गंभीर
बरेली। मामूली सी कहासुनी से क्षुब्ध एक छात्र ने अपने साथी छात्र पर झोंका फायर। जिसकी वजह से छात्र हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को गंभीर हालत में निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के मैकेनिक फर्स्ट ईयर के छात्र अभिषेक शर्मा तथा उनके साथी अजीत सिंह में किसी बात को लेकर कहासुनी हो थी। इस अनबन से चिढकर अभिषेक शर्मा जो कि बरेली के हवाई अड्डा के पास रहता है उसने अपने बैग से तमंचा निकालकर अपने साथी छात्र अजीत सिंह पुत्र फूल सिंह को गोली मार दी। अजीत सिंह नवाबगंज क्षेत्र का रहने वाला है। छात्र द्वारा साथी छात्र पर तमंचे से गोली मारने की घटना से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ द्वितीय व प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज राधेश्याम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई जिस कारण उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
बैग में तमंचा लेकर आया था छात्र
आरोपी छात्र अपने बैग में रखकर 315 बोर का तमंचा लेकर अपनी क्लास में आया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी अपने सहपाठी से कहासुनी हुई। दोनो में गाली गलौज होने लगी। इसी बीच आरोपी छात्र ने अपने बैग से तमंचा निकाल कर सहपाठी को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। बताते हैं कि घटना के समय क्लास टीचर मोहम्मद हनीफ क्लास में नहीं थे।
एक टिप्पणी भेजें