Bareilly News: टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरें लागू, नई सूची चस्पा
बरेली। राष्ट्रीय राजमार्गों पर रविवार रात 12 बजे से टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें लागू हो गईं। सभी टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरों की सूची चस्पा कर दी गई है। टोल पर एक तरफ से पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, मासिक पास में मामूली बढ़ोतरी हुई है। एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने दो जून की रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरें बढ़ा दीं। कार, जीप, वैन व हल्के वाहनों पर टोल नहीं बढ़ाया गया है। इनको पहले की तरह एक तरफ का 130 रुपये टोल देना होगा। हल्के कॉमर्शियल वाहन, मालवाहक वाहन व मिनी बसों पर भी कोई टोल नहीं बढ़ाया गया है। इन वाहनों से भी पहले की तरह एक तरफ का 210 रुपये टोल वसूला जाएगा। दो एक्सल वाले बसों और ट्रकों पर पांच रुपये टोल बढ़ाया गया है। अब इनसे 435 की जगह 440 रुपये टोल वसूला जा रहा है। तीन एक्सल वाले व्यावसायिक वाहनों से पहले एक तरफ का 475 रुपये टोल वसूला जाता था। इसे पांच रुपये बढ़ाकर 480 रुपये कर दिया गया है। सात एक्सल वाले ट्रकों पर भी पांच रुपये टोल बढ़ाया गया है। इनको अब 830 कह जगह 835 रुपये देने होंगे।
कार जीप व हल्के वाहनों का मासिक पास पहले 4,290 रुपये में बनता था। अब 4,315 रुपये देने होंगे। हल्के कॉमर्शियल वाहन, मालवाहक वाहन व मिनी बस का मासिक पास 6,930 की जगह अब 6,970 रुपये में बनेगा। बता दें कि जिले में पीलीभीत मार्ग पर लभेड़ा में, नैनीताल मार्ग पर दोहना में, लखनऊ मार्ग पर फरीदपुर में व दिल्ली मार्ग पर फतेहगंज पश्चिमी में टोल प्लाजा हैं।
टोल प्लाजा में बढ़ी हुई दरें दो जून की रात 12 बजे से लागू कर दी गई हैं। सभी टोल प्लाजा को बढ़ी हुई दरों की सूची भेज दी गई है। - बीपी पाठक, परियोजना निदेशक, एनएचएआई
एक टिप्पणी भेजें