Bareilly News: मॉडल टाउन गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने फ्लैक्स पर लगाया भिंडरावाला का फोटो, रिपोर्ट दर्ज
बरेली। मॉडल टाउन गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष और कमेटी के पदाधिकारियों ने शहीद दिवस मनाने के लिए प्रतिबंधित संगठन के जरनैल सिंह भिंडरावाला, अमरीक सिंह और शाबैग सिंह के फोटो फ्लैक्स बनवाकर लगवा दिए। यह फ्लैक्स सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों में आक्रोश फैल गया। बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मॉडल टाउन चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार को मॉडल टाउन में नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया था। मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारे के अध्यक्ष मालिक सिंह कालरा, महासचिव गुरुदीप सिंह बग्गा, कैशियर हरनाम सिंह, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ज्ञानी और ग्रंथी हरदीप सिंह निम्मा वर्ष 1984 के दंगों को लेकर एक से छह जून तक शहीद दिवस मना रहे थे। इस मौके पर इन लोगों ने कई गुरुद्वारों पर फ्लैक्स लगवाए थे। इन फ्लैक्स में प्रतिबंधित संगठन के प्रमुख जरनैल सिंह भिंडरावाला, अमरीक सिंह और शाबैग सिंह के फोटो लगाकर उन्हें शहीद बताया गया था। इस फ्लैक्स के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। लोगों में इसको लेकर आक्रोश फैल गया। चौकी इंचार्ज की शिकायत पर गुरुद्वारे के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। गुरुद्वारा श्रीगुरुसिंह सभा मॉडल टाउन के अध्यक्ष मालिक सिंह कालरा का कहना है कि अकाल तख्त साहिब से मिले आदेश के बाद ही ये पोस्टर लगवाए गए थे। पुलिस ने एतराज किया तो तीनों फोटो हटा दिए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस या सरकार तीनों को कुछ भी माने, हमारे लिए ये तीनों शहीद हैं।
एक टिप्पणी भेजें