Budaun News: भीगा गेहूं देखकर भड़के कोटेदार जमकर हुई नोकझोंक, नहीं उठाया राशन
बदायूं। कुंवरगांव इलाके में ट्रक में भीगा गेहूं देख कोटेदारों ने राशन उठान से इनकार दिया। राशन उठान को आए कोटेदारों और ट्रक चालक में तीखी नोकझोंक हो गई। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को फोन पर शिकायत दर्ज कराई। गेहूं भीगा कैसे, इसकी जांच शुरू की गई है। कुंवरगांव क्षेत्र के गांव मुहीउद्दीन नगर निवासी कोटेदार गणेश, कुंवरगांव देहात से गंगाराम, फरीदपुर चाकोलर से अयोध्या प्रसाद, हसनपुर से खेमपाल मौर्य, औरंगाबाद खालसा से गुरुदेव और सिगोई के कोटेदार विकास बाबू राशन लेने के लिए बुधवार दोपहर 12 बजे कुंवरगांव की साप्ताहिक बाजार में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आए थे। यहीं क्षेत्र के सभी कोटेदारों का राशन ट्रक से आता है। शासन द्वारा कोटेदारों को गोदाम से हर माह गेहूं-चावल भेजा जाता है, जिसे वह कार्डधारकों को बांटते हैं। बुधवार को ट्रक में गेहूं-चावल लेकर गोदाम से चालक कुंवरगांव पहुंचा था। यह राशन कोटेदारों को दिया जाना था। हर माह की तरह कुंवरगांव की साप्ताहिक बाजार में कोटेदार अपने- अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर वहां पहुंचे हुए थे। ट्रक में लदे गेहूं भीगे हुए थे। यह देखकर कोटेदारों ने राशन उठान से इनकार कर दिया।
वहीं ट्रक चालक जल्दी-जल्दी ट्रॉली में गेहूं लादने का दबाव कोटेदारों पर बना रहा था। इसी को लेकर कोटेदारों और ट्रक चालक में कहासुनी होने लगी। कोटेदारों ने डिप्टी आरएमओ अतुल वशिष्ठ को फोन से मामले की शिकायत दर्ज कराई। इस पर उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया। कोटेदार बिना राशन लिए ही लौट गए।
डिप्टी आरएमओ अतुल वशिष्ठ ने बताया कि शिकायत मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है कि गेहूं भीगा कैसे? जांच के बाद ही मामला सामने आ सकेगा। कोटेदारों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें