Bareilly News: फंदे से लटका मिला होटलकर्मी की पत्नी का शव
बरेली। बारादरी क्षेत्र में मंगलवार रात होटलकर्मी की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राथमिक जांच में घरेलू विवाद की वजह से महिला के जान देने की बात सामने आ है। बारादरी क्षेत्र के डोहरा गौटिया निवासी उमेश होटल में खाना बनाते हैं। घर में पत्नी कल्पना (30), दो बच्चे व माता-पिता मौजूद थे। रात 11 बजे कमरे से बच्चों के रोने की आवाज आई तो पास के कमरे में सो रहे उमेश के माता-पिता जागे। उन्होंने कमरा खोलकर देखा तो कल्पना का शव फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उमेश भी मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि महिला की आठ और चार साल की दो बेटियां हैं। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। कोई तहरीर भी नहीं आई है।

एक टिप्पणी भेजें