सपा इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन की मीटिंग में उमड़ा जनसैलाब, पिछड़े वर्ग के लोगो ने दिया समर्थन
सपा इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन की मीटिंग में उमड़ा जनसैलाब, पिछड़े वर्ग के लोगो ने दिया समर्थन
बरेली। शुक्रवार को मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में बरेली से लोकसभा के सपा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में पिछड़े वर्ग और तमाम लोगो ने अपना समर्थन दिया। जिसमें समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा की की समाजवादी पार्टी हर तपके हर वर्ग को साथ लेकर चलती है चाहे वह दलित हो या फिर अगड़ा हो सभी का सम्मान करती है भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों, किसानों, मजदूर, दलित और पिछड़ों को झूठे वादे करके सिर्फ ठगने का काम किया है। आज पूरे देश व प्रदेश अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। जनता सपा इंडिया गठबंधन को बड़ी उम्मीद की नजरों से देख रही है।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा इस भाजपा सरकार ने दलित पिछड़ा का तो अपमान किया ही साथ ही ब्राह्मण समाज को भी सम्मान देने का काम नहीं किया सिर्फ सपा सरकार में ही सबका सम्मान है। ऐसी स्थिति में हर वर्ग जाति और धर्म के लोग इस बार भारतीय जनता पार्टी को पूरे उत्तर प्रदेश और देश में जमानत जप्त करने का काम करेंगे शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बीजेपी की सरकार दलित और पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करके उन्हें शिक्षा और रोजगार से वंचित करने का काम किया है विकास के नाम पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार शून्य साबित हुई है इस मौके पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, बहेड़ी विधायक अताउर रहमान, द्रोण कश्यप, विशाल कश्यप, राजीव कश्यप, राजू कश्यप, राजेंद्र कश्यप रामवीर कश्यप, रामनाथ कश्यप, उल्हाशी कश्यप नन्हे लाल कश्यप, उमा चरण कश्यप,पार्वती कश्यप, रामस्वरूप कश्यप, वीरेंद्र कश्यप, नवीन कश्यप सहित बड़ी संख्या में कश्यप समाज के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें