News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Loksabha election: मैं संघ का एक स्वयं सेवक हूँ, प्रधानमंत्री ने सेवा करने को भेजा है: छत्रपाल सिंह गंगवार

Loksabha election: मैं संघ का एक स्वयं सेवक हूँ, प्रधानमंत्री ने सेवा करने को भेजा है: छत्रपाल सिंह गंगवार

 

Loksabha election: मैं संघ का एक स्वयं सेवक हूँ, प्रधानमंत्री ने सेवा करने को भेजा है: छत्रपाल सिंह गंगवार


बरेली। बरेली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार ने शहर, नबावगंज और कैंट विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गावों में व्यापक जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने कि अपील की।

उन्होंने कहा सपा वोट जिहाद कि बात कर मुस्लिम तुष्टीकरण कि नीति अपना  कर बहुसंख्यक समाज को चेताबनी देकर धुर्वीकरण कि योजना पर काम कर रही हैं। इसे बर्दास्त नही किया जायेगा। चार जून को कार्यकर्ता ऐसे अवसरवादी दल और नेताओं कि जमानत जब्त कराने का काम करेंगे। देश में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

शहर के खलीलपुर, सर्वोदय नगर अटरिया, नवदिया और किला में जनसंपर्क के दौरान व्यापक जन समर्थन के साथ क्षेत्र के वाशिंदों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रदेश के वन पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार ने कहा इस बार का चुनाव राष्टवाद और उन शक्तियों के बीच है जो देश कि एकता अखंडता को तोड़ना चाहते हैं। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना प्रभू दयाल लोधी, शंकर लाल लोधी, राकेश राजपूत आदि ने विचार व्यक्त किये।

नबावगंज के अमुआ डबरी पनबड़िया धिमरी रमपुरा बरसिया चाँदपुर ख्याली राम गुलाडिया विशेषपुर आदि में जनसंपर्क किया।

ज्योति जागीर कि सभा में विधायक एमपी आर्या ने कहा इस बार जीत एतिहासिक होगी।

ब्लॉक प्रमुख विशाल गंगवार ने कहा नबावगंज क्षेत्र में सभी एकजुट होकर रिकॉर्ड वोटों से लोकसभा प्रत्याशी को सांसद बनाकर दिल्ली भेज रहे हैं।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन आनंद, डा.अनिल शर्मा पिछड़ा बर्ग आयोग के सदस्य पूरन लाल लोधी, विक्की भरतौल, ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र यादव, शशि कपूर ने विचार रखे। कैंट विधानसभा के महौर वैश्य कुमार तनय धर्मशाला कूंचा सीताराम में आयोजित सभा में विधायक कैंट संजीव अग्रवाल ने कहा यह चुनाव नही बल्कि ईश्वरीय और आसुरी शक्तियों के बीच लड़ाई है।

स्वागत के दौरान छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा मैं संघ का एक स्वयं सेवक हूँ। दो बार विधायक और मंत्री बनने के बाद भी मेरा स्वभाव नही बदला। मुझे तो प्रधानमंत्री ने आपकी सेवा करने के लिए भेजा है। 

मोदी योगी संत हैं। ऐसे संतो के शासन में खुशहाली और निर्भीकता से व्यापारी सुरक्षित होकर काम कर रहा है। महिलाएं निडरता से कहीं घूमे किसी कि मजाल जो आँख उठाकर देख सके। सपा का शासन लोगो को याद होगा। मोदी सरकार तीसरी बार बनने जा रही है। रस्तोगी समाज और कुमार तनय वैश्य सभा ने छत्रपाल सिंह गंगवार को समर्थन देने कि घोषणा करते हुए कहा मोदी योगी को समर्थन दिया जा रहा है। इस दौरान राकेश गुप्ता विशाल मेहरोत्रा, उप सभापति सर्वेश रस्तोगी, पार्षद मुक्की रस्तोगी प्रहलाद मेहरोत्रा विधान टंडन गोपाल रस्तोगी विनोद रस्तोगी, प्रदीप रोहिला अनुराग गुप्ता, भाजपा बृज क्षेत्र के पूर्व मीडिया प्रभारी सतीश यादव आदि उपस्थित रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें