बूथ पर यदि खराब हो EVM तो ARO की अनुमति से ही बदलें: डीएम
बूथ पर यदि खराब हो EVM तो ARO की अनुमति से ही बदलें: डीएम
बरेली। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को संजय कम्युनिटी हाल में जिलाधिकारी ने सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट, मास्टर ट्रेनर्स की संयुक्त ब्रीफिंग की, जिसमें उन्होंने वेबकास्टिंग, डिस्पैच स्थल की व्यवस्था, ईवीएम मूवमेंट, माय बूथ एप, मतदान के दिन बूथ की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। कहा कि सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट ईवीएम मशीनों को अपने साथ रखें। बूथ पर ईवीएम खराब होती है तो एआरओ की अनुमति से ही बदली जाए। प्रेक्षक जीवन बाबू के की मौजूदगी में ब्रीफिंग की गई। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/प्रशिक्षण जग प्रवेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने परसाखेड़ा स्थित पोलिंग पार्टियों के रवानगी, ईवीएम प्राप्ति स्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें