Bareilly News: चौकीदार को अज्ञात बाइक सवारों ने जमकर मारा-पीटा, रिपोर्ट दर्ज
बरेली (सीबीगंज)। बीती रात एक चौकीदार को चार अज्ञात बाइक सवारों ने जमकर मारा पीटा। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पीड़ित चौकीदार के तहरीर पर चार अज्ञात बाइक सवारों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज पर दर्ज मुकदमे में अब्दुल सत्तार पुत्र होशियार खां निवासी सनैयारानी मेवाकुंवर ने जिक्र किया कि वह आईटीआई के सामने दुकानों की चौकीदारी करते हैं। बीती रात्रि करीब 3:30 बजे वह घूम घूम कर दुकानों को देख रहे थे। तभी चार अज्ञात बाइक सवार वहां आ धमके और आते ही चौकीदार अब्दुल सत्तार खां पर हमलावर हो गये। उन्हें जमकर मारा पीटा। जिससे उनके मुंह आदि में काफी चोट आई। पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस के साथ ही थाना सीबीगंज पुलिस को लिखित तहरीर के माध्यम से दे दी है। चौकीदार अब्दुल सत्तार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों अज्ञात बाइक सवारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें