Bareilly News: जमीनी विवाद में तीन लोगों ने युवक को घर में घुसकर मारा चाकू
बरेली (सीबीगंज)। पुराने चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के तीन लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को घर में घुसकर चाकू से किया घायल, शोर शराबे को सुनकर जब युवक के परिजन मौके पर पहुंचे तब आरोपी युवक मौके से हो गए फरार। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करा कर युवक के पिता ने दी थाने में तहरीर, पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के विधौलिया गाँव के रहने वाले बरकत पुत्र जमील अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके परिवार का जमीनी विवाद गाँव के ही मुन्ने व उसके परिवार के साथ चल रहा है। जिसको लेकर बीती शाम करीब आठ बजे आसिफ पुत्र शफी उर रहमान, शफी उर रहमान पुत्र मुन्ने और यासीन पुत्र नत्थू खां उसके घर में घुस आये और बरकत के लड़के आमिर अंसारी को आवाज दी, जैसे ही बरकत का लड़का इन तीनों के सामने आया वैसे ही आसिफ ने उस पर जान से मारने की नीयत से चाकू से वार करना शुरू कर दिया, जिससे आमिर चिल्लाता हुआ नीचे गिर गया। आमिर के चिल्लाने की आवाज सुन कर घर में मौजूद वहीद और मेहंदी मौके पर दौड़ कर आ गए। आरोपी हमलावर वहीद और मेहंदी को आता देख वहां से अपनी मोटरसाइकल लेकर फरार हो गए। बरकत ने बताया है कि आमिर को घायल अवस्था में मिनी वाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरकत ने पुलिस से मांग की है कि उनके बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले तीनों ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाए। थाना सीबीगंज पुलिस ने बरकत द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें