Bareilly News: राशन की कालाबाजारी करने के मामले में कोटेदार पर रिपोर्ट दर्ज
बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घेघोरा पिपरिया के कोटेदार पर कम राशन देने की शिकायत पर जांच के बाद उनके खिलाफ पूर्ति निरीक्षक सदर ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ब्लाक भोजीपुरा के गांव घंघोरा पिपरिया के राशन उपभोक्ताओं व ग्राम प्रधान नरेंद्र कश्यप द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन देने राशन की दुकान मनमर्जी के मुताबिक खोलने आदि शिकायत उप जिलाधिकारी सदर से की गई थी।
शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी सदर ने पूर्ति निरीक्षक सदर ललित कुमार श्रीवास्तव पूर्ति ने लिपिक को जांच करने मौके पर भेजा था। जांच टीम के आने की भनक लगते ही कोटेदार घर से चली गई। टीम को दुकान के बरामदे में पचास किलो की भरती वाले 37 कट्टे चावल व 31 कट्टे गेंहू, 1.75 कुंतल खुले चावल और 1.20 कुंतल गेहूं खुला पाया गया। कोटेदार अनोखी की मां से टीम ने अन्य राशन के स्टाक के संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि कमरे में राशन रख है। चाभी उसकी कोटेदार बेटी अपने साथ लेकर दवा लेने गई है। टीम ने तत्काल एसडीएम सदर से संपर्क किया। एसडीएम के निर्देश पर भोजीपुरा पुलिस व नायब तहसीलदार ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा गया। कमरे में मात्र तीन कट्टेचावल के मिले। उधर कार्डधारकों ने निर्धारित राशन की मात्रा से कम राशन देने व समय पर न देने की शिकायत की। पूर्ति निरीक्षक ने कार्डधारकों के बयान दर्ज कर कोटेदार को नोटिस भेजा, जिसका जवाब वह नहीं दे पाईं। एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ललित श्रीवास्तव ने कोटेदार अनोखी के भोजीपुरा थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एक टिप्पणी भेजें