Bareilly News: मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल
बरेली। मुख्यमंत्री को अपशब्द कहते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में सुभाषनगर पुलिस जांच कर रही है। सुभाषनगर निवासी एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करके पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है। मामले की जांच सुभाषनगर पुलिस को सौंपी गई है। इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश राय ने बताया कि वीडियो तीन-चार साल पुराना बताया जा रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें