Bareilly News: होटल की पहली मंजिल से फेंकने के आरोपी बाप-बेटे फरार, पुलिस करेगी संपत्ति कुर्की
बरेली। होटल रेडिशन में पार्टी के दौरान केमिकल सप्लायर के बेटे को पहली मंजिल से फेंकने के आरोपी कपड़ा व्यापारी और उसके बेटे को कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। दोनों जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे हैं। अब इज्जतनगर पुलिस उनकी संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया शुरू करेगी।
होटल रेडिसन में 20 अप्रैल की रात ड्राई फ्रूट व्यापारी ब्रज सूरी के भाई की इंगेजमेंट थी। राजेंद्रनगर निवासी व्यापारी सुरक्षा फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं केमिकल सप्लायर संजय अग्रवाल का बेटा सार्थक अग्रवाल कीर्तिनगर निवासी अपने दोस्त तुषार मित्तल और प्रेमनगर के नंदीकर सवसेना के साथ इस पार्टी में शामिल होने गया था। समारोह के दौरान जनकपुरी निवासी कपड़ा व्यापारी सतीश अरोड़ा और उसका बेटा रिदिम अरोड़ा शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने लगे। इसी बीच रात करीब पौने तीन बजे सतीश और रिदिम ने सार्थक के साथ गालीगलौच शुरू कर दी। सार्थक ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर उन्हें होटल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर हालत में उन्हें एसआरएमएस में भर्ती कराया गया। आरोपियों ने उनके दोस्तों से भी मारपीट की। इस मामले में सतीश अरोड़ा और उसके बेटे रिदिम अरोड़ा के खिलाफ थाना इज्जतनगर में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन वे दोनों अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं।
एक टिप्पणी भेजें