Bareilly News: के जुटसीएचसी अधीक्षक ने किया स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण
Bareilly News: के जुटसीएचसी अधीक्षक ने किया स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण
बरेली। मीरगंज विकास खंड के गांव जाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ वागीश कुमार द्वारा किया गया। सीएचओ संगिनी, एएनएम,आशा के कार्यो का पर्यवेक्षण किया गया। जिसमे सभी को शतप्रतिशत आभा आईडी शतप्रतिशत इंस्टीट्यूशनल प्रसव, सीएचसी पर नॉर्मल और बड़े (सिजेरियन) ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराने शतप्रतिशत टीका करण बुखार वाले रोगियों की मलेरिया की जांच करने को निर्देशित किया। इसके बाद ग्राम थानपुर में पर्यवेक्षण के दौरान सीएचसी फतेहगंज के द्वारा जाँच में पाए गए मलेरिया धनातमक रोगियों के घर विजिट कर के रोगियों की स्वास्थ्य की जानकई ली जो सभी स्वास्थ्य हो रहे हैं सभी से मलेरिया की दवा 24 दिन पूरा करने को कहा गया। आशा से सभी रोगियों का पालन करें करने को कहा जब तक पूर्ण स्वास्थ ना हो जाएं। भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से वार्ता हुई, एवम ग्राम में साफ सफाई, नलियों की सफाई, पुनः लार्विसिडल स्प्रे एवम फॉगिंग को कहा गया। मच्छरों से फैलने वाले रोग, इनसे बचाव, और मच्छर नियंत्रण के विषय मे जागरूकता फैलाई गई। पर्यवेक्षण के दौरान डॉ. सुनील कुमार, बीसीपीएम प्रेमपाल, धनेश्वर गिरी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें