Bareilly News: करंट लगने से युवक की मौत
Bareilly News: करंट लगने से युवक की मौत
बरेली। घर में लाइट संभालते समय एक युवक को करंट लग गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें, थाना सुभाष नगर क्षेत्र के करेली गांव का रहने वाला 30 वर्षीय लाल बाबू पुत्र आनंदपाल के रिश्तेदार ने बताया कि घर में सुबह बिजली का तार ठीक करने के दौरान करंट लग गया। जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो आनन-फानन में उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी रोशनी का रो रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें