News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Loksabha election: इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का धुआंधार प्रचार से विपक्षीयों की घड़कने तेज

Loksabha election: इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का धुआंधार प्रचार से विपक्षीयों की घड़कने तेज

 

Loksabha election: इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का धुआंधार प्रचार से विपक्षीयों की घड़कने तेज


बरेली। बरेली लोकसभा से पूर्व सांसद व सपा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में शुक्रवार को पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने सुभाष नगर क्षेत्र के रामगंगा नगर कॉलोनी, वीर भट्टी, रामलीला मैदान, खन्ना बिल्डिंग आदि जगह पदयात्रा व चुनावी जनसंपर्क कर प्रवीण सिंह ऐरन के पक्ष में क्षेत्रवासियों से वोटो की अपील की। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। उपस्थित लोगों को श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने सम्बोधित करते हुये कहा कि इस सरकार ने जनता के साथ वायदा खिलाफी की है और रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा दिया है। इसके अलावा निजीकरण के नाम पर सरकारी संस्थाओ को बेचा जा रहा है, उन्होंने कहा कि हम सरकार में आने के बाद रेड़ी पटरी और छोटे दुकानदारों के लिए योजना लाने का काम करेंगे ताकि वह भी सम्मान जनक जीवन बिता सकें। महिलाओं के लिये शिक्षित, रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराएंगे।

इस मौके पर डाल चंन्द्र अंकित कश्यप, सैम्युन खान, रानो सागर पूर्व प्रधान, मधु कश्यप, राजरानी, आनंदी, रामकली, रणवीर सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत, डॉ ओमकार कश्यप, शालिग्राम, प्रताप सिंह, रियाज, अहमद इमरान आदि मौजूद रहे। वहीं, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने दूसरी ओर समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में बरेली लोकसभा के तिलक इंटर कॉलेज से किला बाजार, बड़ा बाजार, कुतुबखाना से आलमगीरीगंज से मठ की चैकी होते हुए साहूगोपी नाथ से श्यामगंज बाजार से बाँसमण्डी होते हुए कुतुबखाना चैराहे और संजय नगर से होते हुए पीलीभीत बाईपास होते हुए सुरेश शर्मा नगर रोड, बनखंडी नाथ रोड, रामलीला मैदान, गौसाई गौटिया, जोगी नवादा में चुनावी जनसंपर्क में खुद उपस्थित प्रवीण सिंह ऐरन ने अपने संबोधन में कहा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है, चाहें युवा वर्ग हो या व्यापारी वर्ग हो सभी त्रस्त है और उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा बरेली का समुचित विकास और बुनियादी जरूरत मेरी प्राथमिकता है उन्होंने मतदाताओं से “डरो मत” साइकिल से उन्नति की ओर चलो की अपील की।

इसके बाद उन्होंने नबावगंज विधानसभा के भटपुरा, आसपुर, रिहोला ताराचंद, हरहरपुर, डिपनापुर, मधकरपुर कचनारी, जमुनिया, पीतामबरपुर, पीताम्बरापुर, कचनेरा, सदरपुर, डडिया फैजुल्ला, गौटिया, फैजुल्लापुर, ग्रेम, मुड़िया भीखमपुर, प्रेमपुर, नमुवा नग्ला, औरंगाबाद, बीजामउ, याकूबपुर, बिथरी, नबावगंज में पीलीभीत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार जी के नेतृत्व में चुनावी जनसंपर्क कर जनता से वोटों की अपील की।

जनसंपर्क में समाजवादी पार्टी के पीलीभीत प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार, महानगर, अध्यक्ष शमीम सुल्तानी, पूर्व पार्षद महेश पंडित, पीसीसी प्रवक्ता योगेश जौहरी, पूर्व प्रदेश सचिव चैधरी असलम मियां, समाजवादी महामंत्री दीपक शर्मा, दिनेश दादा, अनिल गंगवार, मुन्ना, मुनेंद्र गंगवार, अरविंद गंगवार, राम कृष्ण गुप्ता, पंकज पांडेय, रविन्द्र गंगवार, चंद्रपाल, सतीश सैनी, विजय पुरुषोत्तम गंगवार, सुरजीत, प्रवेश सागर, राज शर्मा, फिरोज खान, धीरज दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें