Bareilly: खुलेआम अवैध फायरिंग का वीडियो वायरल
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा अवैध असलहे से खुलेआम फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक बेखौफ होकर गोली चलाता दिखाई दे रहा है। हालांकि जागेश्वर न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम सलमान बताया जा रहा है। फायरिंग करता युवक गुंडा प्रवृत्ति का बताया जाता है। उसके खिलाफ पूर्व में इज्जतनगर पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। बताया गया है कि इज्जतनगर थाने में तत्कालीन चौकी इंचार्ज सतीश कुमार की ओर से दर्ज जानलेवा हमले के मुकदमे में वह वांछित चल रहा है। आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
इसके बावजूद कर्मचारी नगर चौकी पर तैनात एक दरोगा और सिपाही पर आरोपी को संरक्षण देने और मदद करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपी इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी गांव का निवासी बताया जाता है। वीडियो सामने आने के बाद चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
इस मामले में इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने वायरल वीडियो की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने आरोपी के साथ-साथ कथित रूप से संलिप्त दरोगा और सिपाही की भूमिका की भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें