मोबाइल झपटमार गिरफ़्तार, इज्जतनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बरेली। रेलवे स्टेशन के पास ई-रिक्शा में बैठे युवक का मोबाइल झपटकर फरार हुए दो शातिर झपटमारों को इज्जतनगर पुलिस ने मंगलवार को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों को भोजीपुरा बॉर्डर, नैनीताल रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा। इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुकटिया निवासी महेन्द्रपाल बीते शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास काली माता मंदिर के सामने ई-रिक्शा में सवार था। तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर आए दो युवकों ने उसका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात में शामिल बाइक सवार दो युवक भोजीपुरा बॉर्डर से गुजरने वाले हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय (30) और सरताज (27) के रूप में हुई है, जो दोनों सीबीगंज के महेशपुरा के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल बेचने की मंशा से झपटमारी करना कबूला। पुलिस के मुताबिक, दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और अजय पूर्व में अनैतिक कार्यों के आरोप में जेल जा चुका है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह, अरुण कुमार और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार की अहम भूमिका रही। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें