News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly: सालभर से दलदल बनी सड़क पर ग्रामीणों ने बोया विरोध, कीचड़ में रोप दी धान की फसल

Bareilly: सालभर से दलदल बनी सड़क पर ग्रामीणों ने बोया विरोध, कीचड़ में रोप दी धान की फसल


बरेली। रामनगर विकासखंड के गांव अटा फुंदापुर में सालभर से अधूरी पड़ी सड़क और जिम्मेदारों की अनदेखी के खिलाफ ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। बरसात में कीचड़ से दलदल बनी सड़क पर ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर दी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गांव में जल जीवन मिशन के तहत पिछले साल पाइपलाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी। लेकिन काम पूरा होने के बाद भी सड़क को दोबारा ठीक नहीं कराया गया। नतीजतन, बारिश के मौसम में सड़क पर भारी जलभराव और कीचड़ जमा हो गया है। इससे राहगीरों और ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कई लोग फिसलकर घायल भी हो चुके हैं।

प्रशासन को जगाने का अनोखा तरीका

शिकायतों के बावजूद जब किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली, तो शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपाई कर दी। गांव के प्रधान सोनू का कहना है कि बार-बार ध्यान दिलाने के बाद भी पाइपलाइन डालने के बाद सड़क को पक्का नहीं किया गया, जिससे हालात बद से बदतर होते चले गए।

ग्रामीणों की मांग:

कीचड़ और दलदल से मुक्ति दिलाई जाए

अधूरी पड़ी सड़क का तत्काल निर्माण कराया जाए

संबंधित विभाग की जवाबदेही तय की जाए

यह विरोध प्रशासन की नींद खोलने की एक कोशिश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज़ होगा।

वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद अब देखना होगा कि अधिकारी जागते हैं या फिर ग्रामीणों को इसी तरह कीचड़ में रोज़मर्रा की ज़िंदगी बितानी पड़ेगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें