Bareilly: चाकू लेकर घर में घुसा कथित गौ तस्कर, वीडियो वायरल होने के बाद गांव में दहशत
बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र के मजनूपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कथित गौ तस्कर आसिफ हुसैन का चाकू लहराते हुए एक घर में घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना रविवार 13 जुलाई दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आसिफ हुसैन दो चाकू हाथ में लेकर स्थानीय निवासी मुन्ने के घर में घुसता है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी पूर्व में कई बार गौवंश हत्या और चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद वह खुलेआम गतिविधियां कर रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, जिससे वह सावन माह जैसे संवेदनशील समय में भी कथित मांस विक्रय जैसी गतिविधियों में संलिप्त रहता है।
घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। कई लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें